गांधी कल,आज और कल

"गांधी कल,आज और कल" "हमारी धरती के पास प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकता के लिए तो बहुत कुछ है, पर किसी के लालच के लिए कुछ नहीं।” ( -गांधी जी) विश्व आज पर्यावरणीय समस्याओ, भूख से होने वाली मृत्यु ,गरीबी,बेरोजगारी, सम्पन्नता से उत्पन्न समस्याओं( तनाव, कुंठा ) के साथ साथ धार्मिक उन्माद ,साम्प्रदायिकता,आतंकवादी हिंसा, आये दिन परमाणु हथियरों के प्रयोग की धमकियाँ,हिंसक संघर्ष,राजनैतिक पतन,का सामना कर रहा है। ऐसे में विश्व पटल पर सभी समस्याओं का समाधान अगर किसी एक व्यक्ति के जीवन दर्शन, सिद्धांतों और विचारों से हो सकता है, तो वह केवल और केवल "महात्मा गांधी " ही हैं। भारत भूमि का यह सौभाग्य ही है की ,गांधी जैसे महान महापुरुष ,महात्मा यहाँ जन्मे । महात्मा गांधी के विचार दे...