जम्मू कश्मीर से 370 की समाप्ति :एक सरहनीय कदम

अगर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है... कश्मीर के बारे में कहा गया है : "गर फिरदौस बर रूये ज़मी अस्त हमी अस्तो हमी अस्तो हमी अस्त" (धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है,तो यहीं है, यहीं है, यही हैं) धरती के स्वर्ग : जम्मू कश्मीर में दशकों पहले हुई एक ऐतिहासिक भूल को अंतत: सुधार लिया गया। सरकार बधाई की पात्र है ,यह एक साहसिक और सराहनीय कदम है। धारा 370 को हटाने की मांग लंबे अरसे से चली आ रही थी कई सरकारें आई परंतु इस संबंध में प्रतिक्रिया देने में हिचती रही और यह धारा संविधान का सतत हिस्सा बनी रही । इसके पीछे मूल कारण सरकारों का जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के प्रति उदार दृष्टिकोण रहा साथ ही केंद्रीय सरकार राजनीतिक दबाव, धार्मिक भावनाओं के आहत होने एवं हिंसक घटनाओं से आशंकित भी रहती थीं वे इस संवेदनशील मुद्दे ...