एन आर सी : एक विश्लेषण

"NRC ( National register of citizen)" " भारतीय नागरिकता रजिस्टर " एन आर सी का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में 31 अगस्त 2019 को एनआरसी की आखिरी लिस्ट जारी हुई, जिसमें 19 लाख लोगों लिस्ट से बाहर हुए। यहां हम आपको बता दें कि है यह एनआरसी का आखिरी अपडेशन था। यह फाइनल सूची है जिसमें 19 लाख लोग बाहर हुए हैं। इससे पहले जुलाई 2018 में जारी ड्राफ्ट में बाहर हुए लोगों की संख्या 40 लाख थी। जिनमें से आधे को एनआरसी सूची में शामिल कर लिया गया है ,उन पर से विदेशी होने का कलंक मिट गया है। 31 अगस्त 2019 को सूची जारी होती हुई है स्थानीय संगठनों ने विरोध और प्रदर्शन शुरू कर दिए। इससे आशंका जाहिर होती है की आखरी सूची तो जारी हो गई है लेकिन कहीं ना कहीं नागरिकता संबंधी विवादों का मूल अभी वही बना हुआ है। अब भी दिमाग में बार-बार सवाल ...